BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023: बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन जारी, 4 नवंबर से आवेदन हुए शुरू

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन जारी, 4 नवंबर से आवेदन हुए शुरू: बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) द्वारा सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन एंड विजिलेंस कई पदों पर भर्तियां जारी कर दी गई है इसमें टोटल 64 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें से सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के पद पर 63 भर्तियां और सब इंस्पेक्टर विजिलेंस के पद पर 01 भर्ती निकाली गई है तो जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे बीपीएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 20s23 में आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है और इसके 4 दिसंबर 2023 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी जरूरी है तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए इलिजिबल है और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई भर्ती प्रक्रिया को पढ़कर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationBihar Police Subordinate Services Commission (BPSS)
Post NameSub Inspector Prohibition and Vigilance
Total Vacancy64 post
Start Online Form04/11/2023
Last Date for Online Apply04/12/2023
Last Date for Pay Exam Fee04/12/202
EligibilityBachelor Degree
Age LimitMinimum: 20 Years, Maximum Age for Male: 37 Years and Female: 40 Years
Exam Date As per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam
Official WebsiteClick Here

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Latest Update

बीपीएसएससी द्वारा सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के पद पर 63 भर्तियां और सब इंस्पेक्टर विजिलेंस के पद पर एक भर्ती निकाली गई है इस प्रकार से बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन द्वारा टोटल 64 पदों पर भर्तियां जारी की गई है तो जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए एलिजिबल है और किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली है वे बीपीएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फार्म ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भर सकते हैं.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023
BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक चलेगा तो अगर आप इस भर्ती के लिए इलिजिबल है और इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई पूरी डिटेल्स को एक बार जरूर पढ़ लें.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Age

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment में आवेदन करने के लिये कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी जरूरी है और पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 साल और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.

Minimum:- 20 Years

Maximum Age for Male:- 37 Years

Maximum Age for Female:- 40 Years.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Application Fees

अगर आप BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में अपना आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दूसरे स्टेटस वालों को 700 रुपये और एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 400 रुपए, फीमेल कैंडिडेट्स (Bihar Dom.) को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी ये फीस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं.

General/OBC/EWS/Other State:- 700/-

SC/ST:- 400/-

Female Candidates (Bihar Dom.):- 400/-

Payment Mode:- Online and Offline.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Educational Qualification

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना जरूरी है.

  • Bachelor Degree in Any Recognized University in India.
  • For More Details Read the Official Notification.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Vacancy Details

अगर आप बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन रिक्रूटमेंट 2023 में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी वैकेंसी डिटेल्स के बारे में जानकारी होनी जरूरी है आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के पद पर टोटल 63 भर्तियां और सब इंस्पेक्टर विजिलेंस के पद पर यूआर कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 01 भर्ती निकाली गई है इसके अलावा सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन की कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स आपको नीचे दी गयी है-

BPSSC Sub Inspector Prohibition:-

CategoryTotal Vacancy
UR27
EWS06
EBC12
OBC07
BC Female01
SC10
ST0
Total63

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Physical Requirements

अगर आप BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी फिजिकल एलिजिबिलिटी डिटेल्स के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है जो कुछ इस प्रकार है-

Height

Male- General/OBC: 165cm and Other: 160cm

Female- General/OBC: 155cm and Other: 155cm

Chest

Male- General/OBC: 81-86cm and Other: 79-84cm

Female- General/OBC: NA and Other: NA

Running

Male- 1.6KM in 6 Min 30 Second

Female- 1 KM in 6 Minutes.

High Jump

Male- 4 Feet

Female- 3 Feet.

Long Jump

Male- 12 Feet

Female- 9 Feet.

Gola Fek

Male- 16 Pound Through 16 Feet

Female- 12 Pound Through 10 Feet.

TypeMaleFemale
Gen/OBCOtherGen/OBCOther
Height165 CMS160 CMS155 CMS155 CMS
Chest81-86 CMS79-84 CMSNANA
Running1.6 KM in 6 Min 30 Second1 Km in 6 Minutes
High Jump4 Feet3 Feet
Long Jump12 Feet9 Feet
Gola Fek16 Pound Through 16 Feet12 Pound Through 10 Feet

How to Apply Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023

अगर आप BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में अपना आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई तरीके से फॉलो कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • वहाँ पर आपको Apply Online for the Post of Police Sub Inspectors का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है.
  • उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा अब आपको फ़िल्म ऐप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है अब आपके सामने नया पेज खुलेगा.
  • वहाँ पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपेन हो जाएगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही सही भरनी है और मांगे गए डॉक्युमेंट्स अटैच कर देने है उसके बाद एप्लिकेशन फीस सबमिट करना है.
  • और फॉर्म कोर्इ चेक करके सबमिट कर देना है इस तरह से आप BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में अपना आवेदन कर सकते हैं.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Important Links

Start Online Form04/11/2023
Last Date for Online Apply04/12/2023
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteBPSSC Official Website
Check All Latest VacancyClick Here

FAQ-

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में आवेदन कब से शुरू होंगे?

बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन रिक्रूटमेंट 2023 में 4 नवंबर 2023 से आवेदन शुरू हो चुके हैं.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में आवेदन कब तक होंगे?

बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन रिक्रूटमेंट 2023 में 4 दिसंबर 2023 तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.

BPSSC Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप बाइ स्टेप ऊपर समझाई गई है.